PM inaugurates new convention centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) का इनॉगरेशन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने खुद ड्रोन उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. पीएम मोदी ने जो ड्रोन उड़ाया, उसमें लिखा था भारत मंडपम. इस दौरान ये नजारा देखने में बेहद भव्य लग रहा था.
बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जो तीन PVR थिएटरों के बराबर है. मीटिंग रूम में 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इतना ही नहीं यहां 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी है.
यहां भी क्लिक करें: ITPO कॉम्पलेक्स में PM मोदी ने किया हवन-पूजन, जानिए इसकी खास बातें
दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत का यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर्स में शामिल हो गया है. यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग ही बैठ पाते हैं. यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है.
गौरतलब है कि दिल्ली के प्रगति मैदान का रीडेवलपमेंट 2017 में शुरू हुआ था, जिसकी इनिशियल डेडलाइन 2019 थी. हालांकि साइट पर काम हाल तक जारी रहा है. इस प्रोजेक्ट को राज्य के स्वामित्व वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड एग्जीक्यूट कर रही है. IECC के अलावा, प्रोजेक्ट में नए एग्जीबिशन हॉल का कंस्ट्रक्शन भी शामिल है.