France: फ्रांस में तीन दिनों तक फंसे रहने के बाद 300 से अधिक यात्रियों को लेकर एक विमान 25 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा. मानव तस्करी के संदेह में निकारागुआ जाने वाली फ्लाइट को फ्रांस में रोक दिया गया था. इसके बाद हिंदी और तमिल बोलने वाले यात्रियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. हालांकि, प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण फ्रांसीसी जजों ने यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया. फ्रांस में भारतीय दूतावास इस मुद्दे को सुलझाने में लगा हुआ था.
बता दें कि मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस के अधिकारियों ने निकारगुआ जा रहे विमान को पेरिस से 150 किलोमीटर दूर वैट्री एयरपोर्ट पर रोक रखा था. इसके बाद उसके 303 यात्रियों से रविवार को चार जजों ने पूछताछ की थी.
Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस