कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन दिवसीय यात्रा (Piyush Goyal 3 Day Tour to Australia) के दौरान मेलबर्न यूनिवर्सिटी का दौरा किया. गोयल ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) का भी दौरा किया. उन्होंने ट्विवटर पर लिखा- यह स्टेडियम ऐतिहासिक लम्हों का गवाह रहा है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाद गोयल यहीं के Richmond Football Club पहुंचे. हाथ में अमेरिकन फुटबॉल थामकर उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में नए आयाम जोड़ने की जरूरत है. हमें खुशी होगी कि अगर हम फुटबॉल के इस खेल को भारत में शुरू कर सकें और कुछ एक्सपोजर पा सकें.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तीन दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर पहुंचे थे. उन्होंने अपने दौरे में मेलबर्न यूनिवर्सिटी को विजिट किया. इस दौरान उनके साथ आस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन तेहान और मेलबर्न विश्वविद्यालय के चांसलर एलन मायर्स भी थे.
पीयूष गोयल की ऑस्ट्रेलिया यात्रा बीते शनिवार को दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के तुरंत बाद हो रही है. यात्रा के दौरान, गोयल बिजनेस इंडस्ट्री के नेताओं, भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे. भारत और आस्ट्रेलिया ने दो अप्रैल को आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.