Poonch Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को शनिवार को उनके पैतृक गांव लाया गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इनके पैतृक गांवों में जुटी भारी भीड़ ने शहीदों के पार्थिव शरीर पर फूलों का बारिश की. शहीदों के शहादत को नमन किया और नम आंखों से विदाई दी.
Poonch Attack: पुंछ आतंकी हमले में एक्शन में सेना, 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
इस आतंकी हमले में लुधियाना के मनदीप सिंह, बटिंडा के सेवक सिंह, गुरदासपुर के हरकिशन सिंह, मोगा के कुलवंत सिंह और ओडिशा के के रहने वाले देबाशीष बसवाल शहीद हुए है.
बता दें गुरुवार 20 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकियों ने सेना की ट्रक पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमे 5 जवान शहीद हो गए थे.