SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य केस में एक और अधिकारी का नाम जुड़ा था, नाम है मनीष दुबे (Manish Dubey). मनीष फिलहाल महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट (Home Guard District Commandant, Mahoba) हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उनके निलंबन की सिफारिश की गई है. दरअसल डीजी होमगार्ड को मनीष दुबे को तीन शिकायते मिली थीं और तीनों में वो दोषी पाए गए. डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंप दी है.
TV Today की खबर के मुताबिक मनीष दुबे का पहला मामला SDM ज्योति मौर्य के साथ संबंध का है, विभाग का कहना है कि इससे उनकी छवि खराब हुई है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.
यह भी पढ़ें: SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्या को सताया नौकरी का डर, शासन को बताया पूरा किस्सा
मनीष दुबे के खिलाफ तीसरी शिकायत उनकी ही पत्नी ने की है. मनीष दुबे की पत्नी ने लिखित बयान देकर आरोप लगाया है कि वो शादी के बाद भी 80 लाख रुपए दहेज मांग रहा है.
मनीष दुबे का नाम एसडीएम ज्योति मौर्य से उनके ही पति आलोक मौर्य ने जोड़ा था. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि SDM बनते ही ज्योति मौर्य ने उन्हें दरकिनार कर मनीष दुबे के साथ रिलेशन में आ गईं.