Passport Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी कि CBI ने 14 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 50 जगहों पर छापेमारी की है. ये रेड एजेंसी ने पासपोर्ट घोटाले के मामले की जांच के लिए की. सीबीआई ने फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज जारी करने के मामले में अब तक 16 सरकारी अधिकारियों समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस दौरान लोक सेवक उत्तम कुमार साहा और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गंगटोक के गौतम कुार शाह को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया बच्चों को बंधक बनाने का वीडियो, इजराइल बोला-'इन्हें मिटाने जा रहे है'
अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम हैं, जो कथित तौर पर रिश्वत के बदले में गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तलाशी कोलकाता, सिलीगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर चल रही है.