आपको जानकर ये खुशी होगी कि अब इंडियन्स बिना वीजा के 57 देशों की यात्रा कर सकेंगे. मंगलवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट में लेटेस्ट रैकिंग को पब्लिश किया गया था. जिसमें भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर आ गया है. आपको बता दें कि साल 2022 की तुलना में इंडियन पासपोर्ट पांच स्थान ऊपर आया है.
भारत की वर्तमान रैंक अब टोगो और सेनेगल जैसे देशों के साथ आकर खड़ी हो गई है. अगर बात करें इंडोनेशिया, थाईलैंड, रवांडा, जमैका और श्रीलंका जैसे देशों की तो यहां इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स को वीजा फ्री एक्सेस और वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है. आज भी दुनिया भर में 177 देश ऐसे हैं जहां पर एंट्री करने के लिए वीजा की जरूरत होती है. जिसमें चीन, जापान, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के देश अहम हैं.
लेटेस्ट रैंकिंग में सिंगापुर ,जापान की जगह लेते हुए सबसे स्ट्रांग पासपोर्ट वाला देश बन गया है. इस रैंक के आधार पर अब सिंगापुर को 192 ग्लोबल डेस्टिनेशन के लिए वीजा फ्री एंट्री मिल गई है. इससे पहले 5 साल तक इस जगह पर जापान ने कब्जा किया हुआ था.
हालांकि ताजा रैंकिंग में जापान दो स्थान खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.वहीं अगर संयुक्त राज्य अमेरिका की बात करें तो एक दशक पहले इस जगह पर कब्जा करने के बाद अब दो स्थान फिसलकर आठवें पायदान पर आ गया है. वहीं यूके ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. यूके की वर्तमान रैंकिंग 4 चल रही है.
अगर बात करें इंडिया के पड़ोसी देश अफगानिस्तान की तो ये हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट के आधार पर सबसे नीची रैंकिंग पर खड़ा है. आपको बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स को मूल रूप से डॉ. क्रिश्चियन एच.केलिन के द्वारा बनाया गया था. ये इंडेक्स का डाटा इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर आधारित है. ये डेटा 199 पासपोर्ट और 227 ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए वैलिड है. जब भी वीजा नीतियों में चेंज किया जाता है तो पूरे साल रियल टाइम में अपडेट किया जाता है.
ये भी देखें: भारत और UAE में हुआ अहम समझौता, 'अब लोकल करेंसी में होगा व्यापार'