Agniveers Passing Out Parade: 2500 से ज्यादा अग्निवीर भारतीय नेवी का हिस्सा बन गए हैं. अग्निवीरों की पहले बैच (first batch of Agniveers) पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) ओडिशा के INS चिल्का (INS Chilka) पर हुई... इसमें 2585 अग्निवीरों ने हिस्सा लिया.
इंडियन नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार (Indian Navy Chief Admiral R Hari Kumar) ने इस अवसर पर अग्निवीरों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा मैं हर एक अग्निवीर को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे एक रोमांचक और बेहद संतोषजनक करियर की ओर बढ़ेंगे जो कई मायने में चैलेंजिग भी होगा.
उन्होंने कहा- आप सभी भारतीय नेवी के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. यह दिन ऐतिहासिक भी है. हमारे यहां महिला सेलर्स का पहला बैच भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ है. महिला सेलर्स, देश में युवा महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा देंगी.
ये भी देखें- Agniveer Exam Updates 2023: अग्निवीर भर्ती में सिर्फ ऑनलाइन होगा एग्जाम, नहीं बदलेगा सिलेबस