संसद के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. मंगलवार (5 दिसंबर) को दूसरा दिन है. दूसरे दिन लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया. इस बिल के पास होने पर संसद में कश्मीर पंडितों के लिए 2 और PoK से विस्थापितों के लिए एक सीट रिजर्व होगी.
इसके अलावा दूसरे दिन महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जा सकती है.इस मुद्दे पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ, लेकिन चर्चा नहीं हो सकी.हालांकि, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और एडवोकेट अमेंडमेंट बिल जरूर टेबल किए गए.