तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की आचार समिति आज सदन में रिपोर्ट पेश करेगी. रिपोर्ट पेश होने के बाद महुआ के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है. रिपोर्ट में न सिर्फ महुआ की सदस्यता निरस्त करने की, बल्कि उनके कृत्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इसकी जांच भी कराने की सिफारिश की गई है.
ये भी पढ़ें: Article 370 मामले पर 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा का फैसला
इससे पहले, 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले में महुआ के खिलाफ रिपोर्ट को 4 दिसंबर को पेश किया जाना था. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया. अब लोकसभा सचिवालय की तरफ से शुक्रवार को उठाए जाने वाले मुद्दों और एथिक्स कमेटी की तरफ से पेश की जाने वाली रिपोर्ट को लिस्ट कर दिया गया है. इस रिपोर्ट को आइटम नंबर 7 दिया गया है.
विपक्षी दलों ने महुआ मोइत्रा पर फैसला लेने से पहले एथिक्स पैनल की सिफारिशों पर संसद में चर्चा की मांग की है. बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने गुरुवार को कहा कि अगर रिपोर्ट पेश की जाती है, तो हम पूर्ण चर्चा पर जोर देंगे क्योंकि मसौदा ढाई मिनट में अपनाया गया था.