Parliament Security Breach : संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार की गई आरोपी नीलम आजाद ने बुधवार (27 दिसंबर) को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि उसकी पुलिस रिमांड अवैध थी. नीलम ने कहा कि उस ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अपना बचाव में उसके पसंद के वकील से परामर्श करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
रिट की मांग करने वाली अपनी याचिका में नीलम ने कहा कि 'उसे अपनी पसंद के वकील से परामर्श करने की अनुमति नहीं देना संविधान के तहत उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है'. इससे उसकी रिमांड का आदेश को गैरकानूनी हो जाता है.
ये भी पढ़ें: UAE में भारत-पाकिस्तान के 4 युवाओं की फांसी की सजा होगी माफ, जानें वजह
गौरतलब है कि ट्रायल कोर्ट ने उसे 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. नीलम की याचिका गुरुवार (28 दिसंबर) को हाईकोर्ट की अवकाश पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया जा सकता है.