प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हर साल की तरह 'परीक्षा पर चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2023) के दौरान छात्रों को एग्जाम प्रेशर को लेकर टिप्स दिए. छात्रों को परिवार की अपेक्षाओं पर खरा कैसे उतरा जाये ? फैमिली प्रेशर को कैसे बर्दाश्त किया जाये ? रिजल्ट अच्छा न आए, तो मैं फैमिली को कैसे समझाऊं ? इस तरह के सवालों के जवाब पीएम मोदी ने बच्चों को बेहद सरल तारीके से दिए.
ये भी पढ़ें : LIC ADO Notification 2023 : LIC में ग्रेजुएट के लिए निकली नौकरियां, ट्रेनिंग पर ही मिलेंगे ₹ 50 हजार
पीएम मोदी ने कहा कि पेरेंट्स की अपेक्षाएं होना स्वाभाविक है, उसमें कुछ गलत भी नहीं है. अगर परिवार अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के चलते कर रहे हैं, तो ये गलत है. आप अगर कभी प्रेशर को एनालाइज करिए कि कहीं आप खुद को अंडर स्टीमेट तो नहीं कर रहे. आपको अपनी क्षमता से अपने आपको नहीं मापना चाहिए, न ही मां बाप को बच्चों से हद से ज्यादा अपेक्षाएं डालनी चाहिए.