हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में पैराग्लाइडिंग (Paragliding Accident) के दौरान फिर एक बार हादसा हुआ है. महाराष्ट्र के एक 30 साल के पर्यटक की सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत (Tourist Death) हो गई. जबकि पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है.मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के सूरज संजय शाह के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था.
बता दें कि बढ़ते हादसों को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इसी साल जनवरी में राज्य में पैराग्लाइडिंग और अन्य ऐसी खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. कोर्ट ने एडवेंचर गतिविधि स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक तकनीकी समिति गठित करने का आदेश दिया था.
यहां भी क्लिक करें: UP News: बरेली में फूटा पुलिस की उगाही का 'वीडियो बम', 17 पुलिसकर्मियों पर एक्शन