मशहूर चाय कंपनी वाघ बकरी के मालिक पराग देसाई का सोमवार को निधन हो गया. वह 49 साल के थे. उनकी मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि पराग देसाई अपने घर के पास गिर गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया था. जिसके बाद उन्हें बीते सप्ताह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कंपनी के मालिक और एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर के निधन की जानकारी कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी है. इस दौरान कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "बेहद दुःख के साथ हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुःखद निधन की सूचना दे रहे हैं..."