पालघर जिले (Palghar District) के जवहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है जिसमें उल्टी दिशा में जा रही एक बस जाके बस डिपो की दीवार से टकरा गई. जिसमें एक 11 साल के बच्चे की मौत (Death) हो गई.और एक किशोर घायल हो गया.एक अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई जब ड्राइवर की लापरवाही से उल्टी दिशा में जा रही एक बस दीवार से टकरा गई जिसमें एक मासूम की जान चली गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है जिसमें लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं.
ये भी देखें: पिस्तौल दिखाकर महिला से की लूट, चेन स्नेचिंग का लाइव वीडियो आया सामने
जवहार थाने के निरीक्षक सुधीर सांखे ने कहा, जब बस चालक बस बैक कर रहा था तभी जवहार डिपो के परिसर की दीवार से बस जा टकराया. जिससे दीवार का एक हिस्सा पास खड़े लोगों पर गिर गया. घटना में 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई जबकि 15 साल का एक दूसरा लड़का घायल हो गया.
ये भी देखें: सैलरी मांगने पर मालिक ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि लड़के गुजरात के राजकोट से जवहार में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. मृतक लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घायल लड़के का इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.