pakistan Twitter ban in india: पाकिस्तान सरकार (pakistan government) के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. गुरुवार को हुई ट्विटर (twitter) की इस कार्रवाई के बाद भारत में लोग पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को नहीं देख पाएंगे. हालांकि भारत के अलावा अन्य दूसरे देशों में ये एक्सेस के लिए उपलब्ध है. ट्विटर की ओर से यह कदम भारत की मांग के बाद उठाया गया है. भारत सरकार ने कानून का हवाला देते हुए देश में दिख रहे पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने की मांग की थी.
आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इसे ब्लॉक किया गया था.