Govt banned OTT Platforms: अश्लील और हिंसक कंटेंट दिखाने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा एक्शन लिया गया है. केंद्र सरकार (Central Government) ने 18 ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platforms), 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और टी7 सोशल मीडिया हैंडल पर बैन लगा दिया है. सरकार ने ये बैन अश्लील कंटेंट पोस्ट करने की वजह से लगाया है. इनपर बैन लगाने से पहले सरकार ने चेतावनी भी जारी की थी लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म्स पर इस चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में सरकार को ये सख्त कदम उठाना पड़ा.
कौन से प्लेटफॉर्म ब्लॉक किए गए ?
बैन लगाए गए प्लेटफार्म्स की लिस्ट में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा जैसे एप्स शामिल हैं. जो आपत्तिजनक, यौन कृत्यों और महिलाओं के अपमानजनक चित्रण को दर्शाने वाली सामग्री की मेजबानी करते पाए गए.
इन नियमों के तहत हुई कार्रवाई
ऐसी सामग्री, जो आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है, में शिक्षक-छात्र संबंध और अनाचारपूर्ण पारिवारिक संबंध जैसे विषय शामिल हैं. ये फैसला भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों/विभागों और मीडिया, मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत एग्जीक्यूट किया गया था.
ये भी पढ़ें: CAA: 'चोरी और रेप करेंगे...' Kejriwal के बयान पर भड़के हिंदू शरणार्थी...घर के बाहर कर दिया हंगामा