कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें यतींद्र अपने पिता से फोन पर बात कर रहे हैं और उन्हें अपने द्वारा भेजी गई सूची पर काम करने के लिए कहते सुनाई दे रहे. वीडियो सामने आने पर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कर्नाटक में विपक्ष के निशाने पर हैं.
यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया, जब यतींद्र एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. अब इस वीडियो पर हंगामा शुरू हो गया है. पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर हमला कर कहा कि राज्य में बिना किसी डर के लोगों की पोस्टिंग के लिए कैश घोटाला किया जा रहा है. वीडियो इस बात का सबूत है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार का जबरन वसूली का कारोबार खुलकर सामने आ गया है.'
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: BJP ने जारी किया 'राजस्थान संकल्प पत्र', कांग्रेस पर जमकर बरसे जे.पी. नड्डा
वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया पर लगे आरोपों पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'भाजपा और जेडीएस के पास और कोई काम नहीं है। सीएम के पास 40 साल का अनुभव है, उन्हें यह सुनने की जरूरत नहीं है कि भाजपा और जेडीएस क्या कहते हैं? वे लोग हताश हैं.'