लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन है और राम के अलावा भारत की कल्पना नहीं हो सकती." गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 22 जनवरी एक लंबे संघर्ष की जीत है और राम जनमानस के प्राण हैं."
अमित शाह बोले कि, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही राम मंदिर बना है...राम मंदिर निर्माण को धर्म से न जोड़ा जाए, देश की संस्कृति और रामायण अलग नहीं है." विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, "आज पूरा मंदिरर राम मंदिर बनाने से खुश है, देश स्वागत कर रहा है और विपक्ष को भी राम मंदिर बनने का स्वागत करना चाहिए."
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि, "पीएम मोदी ने जन आकांक्षा को पूरा किया है और जो पीएम मोदी बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं." अमित शाह ने कहा कि, "पीएम मोदी के समय में ही इस सपने को पूरा होना था."
बता दें कि इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "ये किस बात का जश्न मनाया जा रहा है, सबको संविधान की रक्षा करनी चाहिए." असदुद्दीन ओवैसी बोले कि, "क्या संविधान जश्न की इजाजत देता है?"
JNU छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में एबीवीपी-वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प