Opposition Protest: राहुल गांधी (Rahul gandhi) की सांसदी जाने के खिलाफ सोमवार को देश के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन (Protets) किया. दिल्ली से बिहार और तमिलनाडु तक विपक्षी नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते दिखे.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: काले कपड़े पहने संसद पहुंचे कांग्रेस नेता! केंद्र को घेरने के लिए बनी रणनीति
राजधानी में विरोध दर्ज करान के लिए काले कपड़े पहने विपक्षी सांसदों ने विजय चौक तक मार्च किया. संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे अडानी मुद्दे को लेकर नारेबाजी की. बिहार में महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ता काली पट्टी बांधे विरोध मार्च निकाला. वहीं तमिलनाडु में भी के कांग्रेस विधायक काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे.