गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गई जिसमें एक BSF जवान और चार नागरिक घायल हो गए. बीएसएफ के मुताबिक गुरुवार रात 8 बजे के करीब सीजफायर का उल्लंघन किया गया. घायल जवान को इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरनिया में फायरिंग के बाद 50 से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए. लोगों ने बताया कि उन्हें विस्फोट की आवाज सुनने को मिली जिसके बाद वो काफी डर गए. खबर है कि फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी जान बचाकर राहत शिविर कैंपों में शरण ली.
बता दें कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी होने का समाचार है.
Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं BSF के जवान