On This Day in History 31 July: इतिहास के पन्नों में आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के मद्देनजर बहुत खास है. आज ही के दिन साल 1933 में महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम (Mahatma Gandhi left Sabarmati Ashram) छोड़ दिया था. ये वहीं आश्रम था जहां भारत की स्वतंत्रा की लड़ाई का ताना-बाना बुना गया. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद राष्ट्रपिता ने यहीं रहकर आजादी की लड़ाई एक अलग ढंग से लड़नी शुरू की थी. कुछ नए प्रयोग किए और सफल भी हुए. यहीं से सत्याग्रह और डांडी यात्रा की नींव रखी गई थी.
आज की तारीख हिंदी साहित्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने वाले महान लेखक के जन्म से भी जुड़ी हुई है. आज यानी 31 जुलाई साल 1880 को काशी के लमही में मुंशी प्रेमचंद्र का जन्म हुआ (Munshi Premchand was born) था. प्रेमचंद्र जी ने अपने लेखन के जरिये गरीबी और मार्मिकता का ऐसा चित्रण किया कि हिंदी साहित्य के इतिहास में उपन्यास सम्राट के नाम से विख्यात हो गए.
आज का दिन भारत के पड़ोसी देश नेपाल के इतिहास में एक दर्दनाक हादसे के रूप में याद किया जाता है. 31 जुलाई साल 1992 में थाईलैंड का एक विमान नेपाल के काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त (Plane crashes in Kathmandu, Nepal) हो गया. इस हादसे में 113 लोगों की मौत हो गई थी.
देश दुनिया में 31 जुलाई का इतिहास
1658: औरंगजेब ने स्वयं को मुगल सम्राट घोषित किया.
1865: ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण पूर्व क्लीव्सलैंड ग्रैडचेस्टर शहर में विश्व की पहली छोटी रेल लाइन शुरू हुई.
1880: प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म.
1924: मद्रास प्रेसिडेंसी क्लब ने रेडियो प्रसारण संचालित करने का बीड़ा उठाया.
1933: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम छोड़ा.
1940: स्वतंत्रता सेनानी ऊधम सिंह का निधन.
1948: भारत में कलकत्ता में पहली राज्य परिवहन सेवा की स्थापना.
1980: हिंदी फिल्मों के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी का निधन.
1982: सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1993: भारत के पहले तैरते हुए समुद्री संग्रहालय का कलकत्ता (अब कोलकाता) में उद्घाटन।
2006: फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी थी.
2006: श्रीलंका में युद्ध विराम समझौता समाप्त, एलटीटीई के साथ संघर्ष में 50 लोग मारे गए.
2007: भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड प्रदान किया गया.
2010: पाकिस्तान में बाढ़ से 900 लोगों की मौत.