On This Day in History 31 Dec: देश और दुनिया में 31 दिसंबर का इतिहास कई अहम घटनाओं का साक्षी है. इस दिन भारत में गुलामी की नींव पड़ी थी क्योंकि 1600 में आज के दिन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी. दरअसल इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजीकरण का शाही फरमान जारी किया था. आज ही तय हो गया था कि यह कंपनी पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया और भारत के साथ व्यापार करेगी. कंपनी को मसालों का व्यापार करना था लेकिन कंपनी ने व्यापार का दायरा बढ़ाया और फिर भारतीय रियासतों को गुलाम बना डाला.
आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने के लिए आज के ही दिन 1929 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य को अपनाया. इतिहास के दूसरे अंश में आज हम इसकी बात करेंगे. साल 1929 में 31 दिसंबर को ही लाहौर में रावी नदी के किनारे आधी रात को महात्मा गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण स्वराज का संकल्प लिया था. कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जो प्रस्ताव पारित किया गया उनमें स्वतंत्रता और नागरिक अवज्ञा को ही प्रमुखता दी गई. मोतीलाल नेहरू ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि पूर्ण स्वराज की लड़ाई महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी जाएगी और हमारा लक्ष्य सिर्फ स्वाधीनता प्राप्त करना है. हमारे लिए स्वाधीनता है, पूर्ण स्वराज्य. इतना ही नहीं 31 दिसंबर को ही पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया.
इतिहास के तीसरे अंश में बात करते हैं देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की... 31अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद आनन-फानन में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने. इसके दो महीने के अंदर लोकसभा चुनाव हुए और 40 साल की उम्र में चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल कर 31 दिसंबर 1984 को राजीव गांधी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पिछले सात चुनावों की तुलना में सबसे अधिक वोट प्राप्त किए. पार्टी ने ऐतिहासिक 508 में से 401 सीटें हासिल कीं.
1802 : पेशवा बाजी राव द्वितीय ब्रिटिश संरक्षण में आए।
1857 : क्वीन विक्टोरिया ने ओटावा को कनाडा की राजधानी घोषित किया।
1929- महात्मा गाँधी के नेतृत्व में कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लाहौर में पूर्ण स्वराज्य के लिए आंदोलन शुरु किया
1945- संयुक्त राष्ट्र संघ का घोषणापत्र के सत्यापन का कार्य पूर्ण हुआ
1949- 18 देशों ने इंडोनेशिया गणतंत्र को मान्यता प्रदान की
1972 : बेसबॉल के महान खिलाड़ी रोबर्टो क्लेमेंट की एक विमान दुर्घटना में मौत। वह निकारागुआ के भूकंप पीड़ितों के लिए एकत्र राहत सामग्री लेकर जा रहे थे
1999 : अमेरिका ने पनामा नहर का नियंत्रण आधिकारिक तौर पर पनामा के हवाले किया.
2004 : ताइपे, ताइवान में 508 मीटर ऊंची इमारत का उद्घाटन किया गया. उस समय इसके दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का दावा किया गया था।
2014: चीन के शंघाई शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगदड़ में 36 लोगों की मौत, 49 लोग घायल