On This Day in History 30 Nov: हर दिन का इतिहास खुद में कई घटनाओं को समेटे रहता है. 30 नवंबर का इतिहास भी राजनीतिक, कला और खेल के लिए अहम रहा है. इतिहास का पहला अंश जुड़ा है बॉलीवुड से हॉलीवुड तक राज करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा हुआ है. सन 2000 में आज ही के दिन प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं. लंदन के मिलेनियम डोम में हुए इस प्रतियोगिता में प्रियंका चोपड़ा ने अपने जवाब से जजेस का दिल जीत लिया था. प्रियंका के जवाब के बाद काफी देर तक दर्शकों ने तालियां बजाई. हालांकि उनका जवाब गलत था लेकिन जवाब का तरीका और आत्मविश्वास ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया.
इतिहास का दूसरा अंश नारी सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है. दरअसल आज के ही दिन बांग्लादेश की संसद यानि सर्वोच्च विधान निकाय जिसे जातीय संसद भी कहा जाता है, उसमें 2004 में बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बिल पास कर संसद की 350 सीटों में से 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की थी. भारत में जब महिला आरक्षण बिल पेश हुआ था तब इसका भी जिक्र हुआ
30 नवंबर 1872 को आज ही के दिन पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला गया था. ग्लासगो के पार्टिक में वेस्ट ऑफ स्कॉटलैंड क्रिकेट क्लब के मैदान हैमिल्टन क्रिसेंट में हुआ था. मैच को देखने के लिए 4,000 दर्शक मौजूद थे. ये मैच 0-0 से ड्रा रहा. इस मैच को फीफा ने पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच के तौर पर मान्यता दी