On This Day in History 30 July: कहते हैं इतिहास अपनी गवाही खुद देता है. दिन तारीख और महीने युहीं गुजरते हैं लेकिन याद रह जाता है बस उस दिन का इतिहास. आज यानी 30 जुलाई का दिन वर्तमान पीढ़ी के लगभग सभी को याद होगा. जब साल 2012 में अचानक देश के 7 राज्यों की बिजली चली गई (7 states lost power) थी. इस बिजली कटौती से लगभग 35 करोड़ लोग सीधे प्रभावित हुए थे. नार्थ पॉवरग्रिड (North Powergrid) में 30 जुलाई 2012 को आई तकनिकी खराबी के चलते दिल्ली, मुंबई, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में एक साथ बिजली काट दी गई थी. इस बिजली कटौती में रेल, मेट्रो को बीच रास्ते में रोकना पड़ा था.
आज यानी 30 जुलाई का इतिहास सूचना और प्रसारण की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. आज ही के दिन साल 1836 में अमेरिका के हवाई शहर में पहला अंग्रेजी भाषा का अखबार (first english language newspaper) प्रकाशित हुआ था.
आज का दिन एक भीषण नरसंहार के लिए भी याद किया जाता है. 30 जुलाई 1942 के दिन जर्मनी की नाजी सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25,000 यहूदियों को सामूहिक रूप से मौत (Massacre of 25,000 Jews) के घाट उतार दिया था. इस भीषण नरसंहार की तस्वीरें आज भी विचलित कर देती है.
देश दुनिया में 30 जुलाई का इतिहास
1886: देश की पहली महिला विधायक और समाज सुधारक एस. मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ था.
1909: राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था.
1930: एनबीसी रेडियो पर डेथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ.
1957: एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना.
1966: इंग्लैंड ने फुटबॉल का विश्वकप पहली बार जीता.
1980: वानुआतु देश को स्वतंत्रता मिली.
2002: कनाडा ने अलकायदा सहित सात समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया.
2007: चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की थी.