On This Day in History 22 Dec: गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को पटना में नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी के घर हुआ था. हालांकि नानकशाही कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष पौष माह की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई जाती है. उनके जन्म के समय पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी असम में धर्म उपदेश के लिये गये थे. गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें गुरु थे. उन्होने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. गुरु गोविंद सिंह जी ने ही खालसा वाणी, 'वाहे गुरु की खालसा, वाहेगुरु की फतह' दिया था. खालसा पंथ की स्थापना के पीछे धर्म की रक्षा करना और मुगलों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाना था.
इतिहास का दूसरा अंश भारतीय रेलवे की उस प्रारंभ के नाम है जिसपर आगे चलकर रेलवे भारत की लाइफ लाइन बनी. जी हां आज के ही दिन 1851 में भारत में पहली मालगाड़ी चलाई गई थी. ये मालगाड़ी रुड़की से पिरान कलियर के बीच चलाई गई थी। ये क्षेत्र फिलहाल उत्तरखंड राज्य में मौजूद है. बता दें कि रूड़की से पिरान कलियर तक बिछाए गए रेलवे ट्रैक पर भाप इंजन से चलने वाली 2 बोगियों की मालगाड़ी चलाई गई थी जिससे कंस्ट्रक्शन के लिए सामान की ढुलाई की जाती थी.
इतिहास का तीसरा अंश अमेरिका में समलैंगिकों को मिली बड़ी कामयाबी से जुड़ा हुआ है. दरअसल 22 दिसम्बर 2010 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों की सेवाओं को कानूनी मान्यता दी थी. इससे पहले तक 1993 में लागू हुए 'डोंट आस्क, डोंट टैल' कानून के चलते समलैंगिक सैनिकों को अपनी लैंगिकता छिपाने को मजबूर होना पड़ता था और उनके समलैंगिक होने की बात सामने आने पर उन्हें सेना से निकाल दिया जाता था
1851 - भारत में रूड़की से पहली मालगाड़ी चलाई गई थी.
1882 - थामस अल्वा एडिसन के बनाए गए बल्बों से पहली बार 'क्रिसमस ट्री'
1887: भारत के महानतम गणितज्ञ सर श्रीनिवास रामानुजन की जयंती
1937- न्यूयार्क में द लिंकन टनल यात्रा के लिए खोल दिया गया.
1947- इटली की संविधान सभा में नए संविधान पर मतदान हुआ.
1947 - पहला व्यवहारिक रेडियो प्रदर्शित किया गया
1957- ओहायो के कोलंबो चिड़ियाघर में कोलो नामक गुरिल्ला के बच्चे का जन्म हुआ जो चिडियाघर में पैदा होने वाला पहला गुरिल्ला था