On This Day in History 22 August: 22 अगस्त का इतिहास भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौर में एक अहम घटना का दिन है. आज यानी 22 अगस्त 1921 को महात्मा गांधी ने स्वदेशी का नारा देते हुए विदेशी वस्त्रों की होली जलाई (Mahatma Gandhi burnt foreign clothes) थी. बता दें ये घटना अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महात्मा गांधी का सीधा विरोध थी.
22 अगस्त का दिन भारतीय न्याय व्यवथा के लिए बेहद अहम है. आज ही के दिन साल 2017 में सर्वोच्च न्यायलय (supreme court) ने 'तीन तलाक' ('triple talaq') को असंवैधानिक करार दिया था. बता दें इस ऐतिहासिक फैसले के दौरान 5 जजों की पीठ में 3 जज इसके पक्ष में थें जबकि 2 विपक्ष में. बता दें अब भारत में तीन तलाक पर रोक लग गई है. इस कानून के मुताबिक किसी भी रूप में तत्काल ट्रिपल तलाक - मौखिक, लिखित, ईमेल या एसएमएस जैसे माध्यम से अवैध माना जाएगा,
आज का इतिहास आर्ट नैपिंग या कला की चोरी (Art Napping) के मद्देनजर भी अहम है. आज यानी 22 अगस्त 2004 को नॉर्वेजियन कलाकार एडवर्ड मंच द्वारा बनाई गई मशहूर पेंटिंग 'दी स्क्रीम' (The famous painting 'The Scream' by Edvard Munch) को दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश बन्दूकधारी उठा ले गए थें. बता दें ये पेंटिंग साल 1893 में बनाई गई थी. बाद में 31 अगस्त 2006 को नॉर्वेजियन पुलिस ने घोषणा की थी कि इस पेंटिंग को बरामद कर लिया है.
1320: गाजी मलिक ने नसीरुद्दीन खुसरो को पराजित किया.
1639: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की.
1848: अमेरिका ने न्यू मैक्सिको पर कब्जा किया.
1849: ऑस्ट्रिया ने इटली के शहर वेनिस पर चालक रहित गुब्बारों से इतिहास का पहला हवाई हमला किया.
1922: जनरल माइकल कोलिन्स की पश्चिम कॉर्क में हत्या कर दी गई.
1944: अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के गठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की।
1969: अमेरिका में समुद्री तूफान में 255 लोगों की मौत.
2007: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एंडेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा.
2007: मिस्र के पुरातत्त्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव पद-चिह्नों का पता लगाया.
2018: राही सरनोबत 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में स्वर्णिम सफलता हासिल कर, एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.