On This Day in History 20 Nov: आज के दिन अमेरिका ने किया था परमाणु परीक्षण, शायर फैज़ की पुण्यतिथि

Updated : Nov 20, 2023 16:02
|
Editorji News Desk

On This Day in History 20 Nov: 20 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1968 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था. संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक गणना के अनुसार, अमेरिका ने तब से लेकर अब तक लगभग 1,054 परमाणु परीक्षण किए, जिनमें 216 वायुमंडलीय, पानी के नीचे और अंतरिक्ष परीक्षण शामिल हैं.

इतिहास का दूसरा अंश रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना से जुड़ा हुआ है. 20 नवंबर 1917 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी. सर जगदीश चंद्र बोस ने विज्ञान की उन्नति और ज्ञान के प्रसार के इरादे से इस संस्थान को बनाया था. जगदीश चंद्र बोस विज्ञान क्षेत्र के सबसे मशहूर नामों में से एक हैं. उन्हें रेडियो विज्ञान का जनक माना जाता है, क्योंकि 1885 में भारत लौटने के बाद विद्युत चुम्बकीय तरंगों के वायरलेस प्रसारण का प्रदर्शन करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति थे.

इसके अलावा एशिया के सबसे महानतम कवियों में से एक फैज अहमद फैज की आज पुण्यतिथि है. गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले, चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले, क़फ़स उदास है, यारों सबा से कुछ तो कहो...कहीं तो बहर-ए-ख़ुदा आज जिक्र-ए-यार चले...फैज अहमद फैज की शायरी का अनुवाद हिंदी, रूसी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में हुआ है. बताया जाता है कि आधुनिक उर्दू शायरी की अंतर्राष्ट्रीय पहचान आज उन्हीं के कारण है.

20 नवंबर को घटी प्रमुख घटनाएं-

1945: जर्मनी में 20 से अधिक नात्सी अफ़सरों पर युद्धापराधों को लेकर मुकदमा शुरू किया था.
1942: ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया था.
1917: कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी.
1917: यूक्रेन गणराज्य घोषित हुआ था.
भास्कर उपग्रह को 1981 में छोड़ा गया था
1866: अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.
1829: रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया था.
1998: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी हुआ था.
1997: अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ था.
1985: माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुई थी.
1942: ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया था.
1955: पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया था.
1945: जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हुआ था.
2014: भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन हुआ था.
2009: विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन हुआ था.
1984: प्रसिद्ध शायर फैज अहमद फैज का निधन हुआ था.
2002: अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से करीब 150 मील दूर बहामा जा रहा ‘प्रेस्टीज तेल टैंकर’ डूबा.
2016: पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज में चीन की सुन यू को हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?