On This Day in History 2 Aug: इतिहास के पन्नो में आज का दिन शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के नाम दर्ज है. आज वही तारीख है जब साल 1987 में विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने फिलीपींस में आयोजित जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप (Junior Chess Championship) में खिताबी जीत हासिल की थी. ऐसा करने वाले वह भारत समेत पूरे एशिया के एकलौते खिलाड़ी बने थे. इसके बाद से शतरंज के इस महान खिलाड़ी का सफर युहीं जारी रहा और सफलता आनंद के कदम चूमती रही.
ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत आया था भारत का शासन
भारतीय इतिहास में आज का दिन ब्रिटिश हुकूमत के हाथों में शासन जाने की कड़ी में बहुत अहम है. आज यानी 2 अगस्त 1858 को गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट (Government of India Act) पारित किया था. ये वहीं फरमान था जब भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के हाथों से छीन कर सीधे ब्रिटिश हुकूमत (ब्रिटिश क्राउन) को सौंप दिया गया था. इस आदेश के बाद से ब्रिटिश प्रितिनिधि के रूप में वायसराय का ओहदा बनाया गया जो सीधे तौर पर ब्रिटिश क्राउन के अधीन था.
राष्ट्रिय ध्वज के इतिहास में भी आज का दिन है खास
आज का दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के वर्तमान स्वरुप तिरंगे के लिए भी बेहद खास है. आज ही के दिन यानी 2 अगस्त 1878 को पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था. पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) वही शख्स हैं जिंहोने भारत के राष्ट्रिय ध्वज तिरंगे के वर्तमान स्वरूप की कल्पना की थी. वेंकैया आजादी के आंदोलन के दौरान गांधी जी के संपर्क में आए और 1921 में उन्होंने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तैयार किया जो सभी देशवासियों को एक साथ जोड़ सके.
देश दुनिया में 2 अगस्त का इतिहास
1763 : मुर्शिदाबाद पर कब्जे के बाद ब्रिटिश सेना ने गिरिया की लड़ाई में मीर कासिम को हराया.
1790 : अमेरिका में पहली बार जनगणना हुई.
1831 : नीदरलैंड की सेना ने दस दिन के अभियान के बाद बेल्जियम पर कब्जा किया.
1858 : ब्रिटिश सरकार ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया, जिसके बाद भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश राजशाही के हाथ में चला गया। भारत में ब्रिटिश सरकार के शीर्ष प्रतिनिधि के रूप में वायसराय का ओहदा बनाया गया.
1870 : लंदन में विश्व का प्रथम भूमिगत ट्यूब रेलवे टावर सबबे शुरू हुआ.
1878 : भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' की रचना करने वाले पिंगलि वेंकय्या का जन्म.
1922 : चीन में समुद्री तूफान से लगभग साठ हजार लोगों की हुई थी मौत.
1944 : तुर्की ने जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध तोड़े.
1955 : सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1984: यूरोप की मानवाधिकार अदालत ने ब्रिटेन के एक नागरिक की फोन टैपिंग को यूरोपीय संधि का उल्लंघन बताया.
1990 : इराक ने कुवैत पर हमला किया.
1990 : इराक के एक लाख से ज्यादा सैनिकों ने 700 टैंकों के साथ सुबह सवेरे कुवैत पर हमला करके उसपर कब्जा कर लिया। यह पहले खाड़ी युद्ध की वजह बना.
1999 : ब्रह्मपुत्र मेल घैसल में अवध-असम एक्सप्रेस से आमने सामने टकराई। दोनो रेलगाड़ियां विपरीत दिशा से एक ही पटरी पर चल रही थीं.
1999 : चीन ने लम्बी दूरी (8000 किमी.) की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया.
2001 : पाकिस्तान ने भारत से चीनी आयात को मंजूरी दी.
2010 : पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ में 1000 से अधिक लोगों की मौत.