On This Day in History 16 Aug: 16 अगस्त का सूरज भारत और विश्व इतिहास में कई दुखद घटनाओं के साथ उदित हुआ. आज ही के दिन साल 2018 में भारत के पूर्व प्रधानंमत्री, प्रखर वक्ता और कवि अटल विहारी वाजपेयी (Atal Vihari Vajpayee) का निधन 93 साल की अवस्था में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार देश के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. वह स्वतंत्र भारत के ऐसे पहले गैर कोंग्रेसी प्रधानमंत्री थें जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था.
16 अगस्त का इतिहास भारत में एक भीषण नरसंहार के लिए भी याद किया जाता है. आज के दिन साल 1946 यानी आजादी से ठीक एक साल पहले बंगाल के नोआखली जिले में अचानक दंगे भड़क उठे ( riots broke out in Noakhali district) थे. 72 घंटे चले इस भीषण नरसंहार में करीब 6,000 लोग मारे गए, 20 हजार से अधिक लोग घायल हुए और न जाने कितने लोगों को बेघर होना पड़ा. कहा जाता है कि इस नरसंहार में बंगाल की धरती खून से लाल हो गई थी.
आज का दिन विश्व इतिहास में भी एक भयानक हादसे के रूप में याद किया जाता है. 16 अगस्त 1906 को दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में भीषण भूकंप (strong earthquake in chile) आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप में करीब 20 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
1691: अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज.
1777: अमेरिका ने ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया.
1787: तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की.
1886: राम कृष्ण परमहंस देव ने गोधूलि वेला में अंतिम सांस ली.
1924: नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर.
1960: साइप्रस को ब्रिटेन से मुक्ति मिली. वहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है.
1990: चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया.
2000: वेरेंटर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त.
2003: लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली.
2008: कॉन्गो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2012: विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनयिक शरण दी.