On This Day in History 14 October : आज ही के दिन इतिहास में हुई थी धर्म परिवर्तन की सबसे बड़ी घटना

Updated : Oct 13, 2023 22:46
|
Editorji News Desk

Today History: आज का इतिहास, दूनिया के सबसे बड़े सामूहिक धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1956 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने 3.65 लाख समर्थकों के साथ हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था. महाराष्ट्र के नागपुर में हुई इस घटना को धर्म परिवर्तन की सबसे बड़ी घटना के तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने अपने समर्थकों को 22 बौद्ध प्रतिज्ञाओं का अनुसरण करने की सलाह दी थी.

साल के 10वें महीने की 14 तारीख भारत में खेलों के बड़े आयोजन से भी जुड़ी है. दरअसल इसी दिन 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हुआ था. नई दिल्ली में तीन अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2010 के बीच 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया गया था. भारत ने 1982 में एशियाई खेलों के सफल आयोजन के करीब तीन दशक के बाद इतने विशाल स्तर पर किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया था. खेलों के आयोजन के लिए पूरी दिल्ली में विशेष इंतजाम किए गए थे. खेलों का शुभारंभ दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ और समापन समारोह भी यहीं हुआ था. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परफॉर्मेंस सबसे बेहतर था. भारत प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर रहा था और उसने 38 गोल्ड मेडल के साथ 101 मेडल जीतकर पहली बार मेडल्स की सेंचुरी लगाई थी. 

आज ही के दिन 14 अक्टूबर, 1882 को लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. यह ब्रिटिश उपनिवेशवादी सरकार द्वारा कलकत्ता, मुंबई और मद्रास के बाद स्थापित किया गया भारत का चौथा विश्वविद्यालय था. बंटवारे के बाद इसके दो हिस्से कर दिए गए थे और भारत के विश्वविद्यालय को शुरू में ‘पूर्वी पंजाब विश्वविद्यालय’ (ईपीयू) कहा जाता था, जो शिमला में स्थित था.

देश-दुनिया के इतिहास में 14 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं... 

1882 : लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना। बंटवारे के बाद इसके दो हिस्से कर दिए गए थे और भारत के विश्वविद्यालय को शुरू में ‘पूर्वी पंजाब विश्वविद्यालय’ (ईपीयू) कहा जाता था, जो शिमला में स्थित था.

1944 : जर्मन फील्ड मार्शल एरविन रोमेल ने एडोल्फ हिटलर की हत्या की साजिश में नाम आने के बाद जहर खाकर जान दी.

1964 : मार्टिन लूथर किंग जूनियर को अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हुए रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया.

1994: फलस्तीन के नेता यासिर अराफात को इज़राइल के प्रधानमंत्री यित्जक राबिन और विदेश मंत्री शिमोन पेरेज के साथ नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया.

2010: राजधानी दिल्ली में तीन अक्टूबर को शुरू हुए 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन.

2014: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान जॉन रीड का निधन.

2021: ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत.

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?