On This Day in History 13 August: भारतीय इतिहास में आज यानी 13 अगस्त का दिन भारत के विमानन (Aviation) में क्रांति के लिए जाना जाता है. साल 1951 में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) ने वो कारनामा कर दिखाया था जिसकी कल्पना बहुत पहले की गई थी. 13 अगस्त 1951 में भारत में बने पहले विमान 'हिन्दुस्तान ट्रेनर 2' (First aircraft 'Hindustan Trainer 2') ने उड़ान भरी. ये पल हर भारतीय के लिए गर्व का था क्योंकि आजादी के महज चंद साल बाद ही हमारी वायु सेना ने आसमान को अपनी मुट्ठी में करने का बीड़ा उठा लिया था. बता दें इस दो सीटों वाली विमान का सैन्य प्रयोग के लिए उत्पादन साल 1953 में शुरू हुआ.
पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश
भारतीय इतिहास में आज का दिन एक अन्य महत्ववपूर्ण घटना के लिए याद किया जाता है. 13 अगस्त साल 1784 को ब्रिटेन की संसद में 'पिट्स इंडिया एक्ट' (Pitt's India Act 1784 ) पेश हुआ था. ये वहीं कानून है जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी पर कुछ रोक लगाए गए थे. साथ ही राजनीतिक मामलों के लिए, नियंत्रण बोर्ड बनाया गया और वाणिज्यिक मामलों के लिए, निदेशक मंडल की नियुक्ति की गई थी. इस अधिनियम के पारित होने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विलियम पिट द यंगर थे जिनके नाम पर इस अधिनियम का 'पिट्स इंडिया एक्ट' रखा गया था.
हैरी ब्रेअर्ली ने किया स्टेनलेस स्टील आविष्कार
विश्व इतिहास पर नजर डाले तो पाएंगे कि आज एक बेहद अहम खोज की गई. क्या आप जानते हैं लगभग हर घरों में प्रयोग होने वाला स्टेंलेट स्टील की खोज भी आज ही के दिन हुई थी. 13 अगस्त साल 1913 में हैरी ब्रैर्ली ने स्टेनलेस स्टील की खोज (Harry Brearley discovered stainless steel) इंग्लैंड में की थी.
देश-दुनिया में 13 अगस्त का इतिहास
1645: स्वीडन और डेनमार्क ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1642: डच खगोलशास्त्री क्रिश्चियन ह्यूगेंस ने मंगल के दक्षिणी ध्रुव की चोटी का पता लगाया.
1814: दासों के व्यापार को समाप्त करने के लिए ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच समझौता.
1892: अमेरिकी समाचार पत्र एफ्रो अमेरिकन का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू.
1898: जार्ज डेवी के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने फिलिपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया.
1902: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की.
1951: भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी.
1956: लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित.
1960: अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ.
1993: वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलस्तीन के बीच शांति समझौता.
1993: थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोगों की मौत.
1994: अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति.
1999: लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक आमार मऐबेला (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया.
2008: विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया.
2008: भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) हथियार प्रणाली पिनाक का सफल परीक्षण किया.
ये भी देखें On This Day in History 12 August: विक्रम साराभाई से लेकर पहले पर्सनल कम्प्यूटर तक, जानिए आज का इतिहास