On This Day in History 12 August: भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के अध्याय में आज का दिन किसी मील के पत्थर से कम नहीं है. आज यानी 12 अगस्त 1919 को भारतीय स्पेस प्रोग्राम की नींव रखने वाले महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) की जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. विक्रम साराभाई को भारतीय स्पेस प्रोग्राम के 'पितामाह' ('Pitamah' of Indian Space Program) की संज्ञा दी गई है.
आज का दिन भारत पर ब्रिटिश हुकूमत की शुरुआत की नजर से भी अहम है. आज यानी 12 अगस्त 1765 को मुगल बादशाह आलम शाह द्वितीय के इलाहाबाद की संधि (Treaty of Allahabad) पर हस्ताक्षर के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत के राजनितिक और संवैधानिक व्यवस्था में दखल देने का अवसर मिला था.
12 अगस्त 1981 को अमेरीकी टेक कंपनी IBM ने अपना पहला मॉडर्न पर्सनल कम्प्यूटर 'IBM 5150' (First Modern Personal Computer 'IBM 5150') को बाज़ार में उतारा था. मालूम हो इस कंप्यूटर की कीमत करीब $1600 यानी ₹1.10 लाख रखी गई थी.
देश-दुनिया में 12 अगस्त का इतिहास
1833: अमेरिका में शिकागो शहर की स्थापना।
1908: हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया।
1914: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमले का ऐलान किया।
1919: भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का जन्म।
1920: पोलैंड और रूस के बीच वारसॉ की लड़ाई शुरू हुई।
1960: नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया।