On This Day in History 11 August: आज ही के दिन खुदीराम बोस ने फांसी के फंदे को चूमा था, जानें अन्य घटनाएं

Updated : Aug 11, 2023 07:23
|
Prashant Sharma

Today History: 11 अगस्त, आज का इतिहास, भारत के उस शौर्य को दिलाता है, जिसमें देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर आज से एकजुट भारत की नींव रखी थी. आज एक ऐसे क्रांतिकारी का बलिदान दिवस है, जो 18 साल से भी कम उम्र में फांसी के फंदे पर साहक भरकर चढ़ गया था. बात देश के महान क्रांतिकारियों में से एक खुदीराम बोस की. अंग्रेज सरकार उनकी निडरता और वीरता से इस कदर आतंकित थी कि उनकी कम उम्र के बावजूद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई. यह साहसी किशोर हाथ में गीता लेकर ख़ुशी-ख़ुशी फांसी चढ़ गया था, उन्हें 11 अगस्त 1908 को फांसी दे दी गई थी. खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे थे. उनके बलिदान का ही नतीजा था, कि बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े. 

आज ही के दिन 11 अगस्त, 1961 में दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ था और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था. 

वैसे तो भारत और पाकिस्तान में सहरत पर हमेशा तनाव रहता है. लेकिन आज के दिन 11 अगस्त, 2004 को ऐसा भी हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की थी. 

देश-दुनिया के इतिहास में 11 अगस्त की तारीख की अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर डालें, तो इस प्रकार हैं.  

आज का इतिहास

1347 : अलाउद्दीन हसन गंगू ने राजगद्दी संभाली और बहमनी साम्राज्य की स्थापना की.
1908 : क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई.
1914 : फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1929 : पर्शिया और इराक के बीच मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
1940 : ब्रिटेन के पोर्टलैंड बंदरगाह पर जर्मनी ने हवाई हमला किया.
1944 : अमेरिका ने सुमात्रा द्वीप समूह के पालेमबेंग क्षेत्र पर हवाई हमला किया.
1960 : अफ्रीकी देश चाड ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की.
1961 : दादर नगर हवेली का भारत में विलय और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया.
1984 : तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
2003 : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो ने अफगानिस्तान में शांति बल की कमान संभाली. 
2004 : भारत और पाकिस्तान ने वांछित अपराधियों की सूचियों की अदला-बदली की.
2012: ईरान के तबरिज के निकट आए भूकंप में कम से कम 306 लोगों की मौत, 3,000 अन्य घायल.
2017: मिस्र के एलेक्जेंड्रिया में दो यात्री ट्रेन एक-दूसरे से टकराईं, कम से कम 41 लोगों की मौत और 179 अन्य घायल.

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?