Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में बालासोर से हावड़ा पहुंचे यात्रियों ने आपबीती (Passengers narrated their ordeal) सुनाई. एक शख्स ने बताया कि वह उन दो ट्रेनों में से एक में सवार (train accident balasore) था. यात्री ने कहा कि इस हादसे के बाद उसके साथ के कई लोग घायल हो गए. यात्री ने बताया कि इस एक्सीडेंट के बाद उसका फोन, सामान और पैसा सब गायब हो गया. उसने बताया कि उसे बिहार तक जाना है लेकिन उसके पास अब कुछ नहीं है. एक्सीडेंट के बाद सब कुछ गायब हो गया. ये समझ नहीं आ रहा है कि घर कैसे जाऊं, कोई सुविधा नहीं दिख रही है.
एक अन्य यात्री ने बताया कि इतना भायक हादसा मेरे साथ हो जाएगा ये उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उसी ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताय कि दुर्घटना के बाद एक डिब्बे में मेरे साथ करीब 40 से 45 लोग डिब्बे के नीचे दब गए. मैंने और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन हम उन्हें नहीं निकाल पाएं.
एक घायल यात्री ने बताया कि ट्रेन की टक्कर के खिड़की के शीशे के बाहर एक धमाका हुआ जिससे शीशा चटक गया और वो बुरी तरह से घायल हो गया.