Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के जान गंवाने वाले के परिजन या घायल मुआवजे का दावा कैसे कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे ने एक नई अधिसूचना (Notification) जारी की है.
रेलवे के नोटिफिकेशन में तीन नए हेल्पलाइन नंबर 8249591559, 7978418322, 9439981999 दिए गए हैं. रेलवे ने कहा कि इन नंबर पर मुआवजे के सभी दावों और मुद्दों को सुना जाएगा. मुआवजे का दावा करने के लिए रेलवे को पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा. खासकर मृतक का फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है.
अधिसूचना में कहा गया है किया गया है कि भारतीय रेलवे इस कठिन परिस्थिति में पीड़ितों के साथ है. इससे पहले रेलवे ने घोषणा की है कि वो बालासोर हादसे में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मुआवजा देगी. बता दें कि इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है. जांचकर्ता तीन ट्रेनों के आपस में टकराने की घटना के पीछे संभावित मानवीय भूल, सिग्नल की नाकामी और अन्य संभावित वजहों की तलाश कर रहे हैं.