ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच गई है, जबकि घायलों की संख्या 900 से अधिक बताई जा रही है. एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की 9 टीमें तैनात हैं. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि शनिवार शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया जा सकेगा.
ये भी देखें: कैसे हुआ भीषण ट्रेन हादसा, कैसे टकराई तीन ट्रेनें
हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 17 कोच पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. पूरी इन्क्वायरी के बाद ही पता चल सकेगा कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ. वहीं IAF ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए है.
वहीं घटनास्थल की ड्रोन से ली गई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें हादसे की भयावता दिखाई दे रही है.
ये भी देखें: आज ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी? बालासोर हादसे पर PM की अगुवाई में हुई हाईलेवल मीटिंग