Odisha Train Accident: CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने बालासोर (Balasore) रेल हादसे के मामले में मंगलवार को FIR दर्ज कर ली. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट (forensic expert) के साथ सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ओडिशा के बालासोर जिले में पहुंच गई है. एजेंसी को मामले की तह तक जाने के लिए रेल सुरक्षा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद की आवश्यकता हो सकती है.
अधिकारियों को शुरुआती जांच में ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ (electronic interlocking system) के साथ छेड़छाड़ का संकेत मिलने और दुर्घटना के पीछे तोड़फोड़ की आशंका जताए जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. बता दें ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ के जरिए ट्रेन की मौजूदगी का पता लगता है.