ओडिशा (Odisha) के बालासोर रेल हादसे (Balasore Rail Accident) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील ने याचिका दाखिल कर में 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट पैनल द्वारा बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच की मांग की गई है.
ये भी देखें: BJP सांसद के खिलाफ दर्ज हुई FIR, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उधर, भुवनेश्व पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्रेन हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि 100 से ज्यादा मरीजों की हालत नाजुक है.जिसके लिए दिल्ली एम्स,लेडी हार्डिंग ,और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उपकरणों और दवाओं के साथ यहां पहुंच चुकी है.
ये भी देखें: पीड़ित परिजनों को राहत देने के लिए LIC ने दी नियमों में ढील, जल्दी मिलेगी बीमे की राशि