Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में भीषण रेल दुर्घटना के 51 घंटे (51 hours after the accident) बाद रविवार को इस रूट पर पहली ट्रेन को रवाना (first train passed through the track) किया गया. ये ट्रेन करीब रात 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई. इस दौरान रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) संग वहां अन्य अधिकारी मौजूद रहें. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल मंत्री हाथ हिलाकर ट्रेन का अभिवादन और फिर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए.ट्रेन के गुजरने के बाद ही रेल मंत्री 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम' के नारे लगाते हुए दिखे. बता दें ये मालगाड़ी विशाखापटनम बंदरगाह से राउलकेला के लिए रवाना हुई हैं. मालगाड़ी को रवाना कर रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव ने कहा कि, दोनों ट्रैक बहाल कर दिए गए हैं. 51 घंटे के भीतर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है.
मालूम हो कि बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के निकट कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसके चपेट में आने से 2 अन्य ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे के बाद से ही वहां प्रशासन की टीम पहुंची थी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. बता दें इस हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.