Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसे से जहां कई लोगों के घरों में मातम पसरा है. वहीं, पश्चिम बंगाल मेदिनापुर (Medinapur) का एक परिवार ऐसा भी है जो सुरक्षित अपने घर लौट आया है. इस परिवार के तीन सदस्य इस खौफनाक हादसे में सुरक्षित बच गए हैं. इस दौरान उन्होंने हादसे के दर्दनाक मंजर को बयान किया है. उन्होंने बताया कि वह खड़गपुर से चेन्नई (Chennai) जा रहे थे. कोडरमा एक्सप्रेस (Coromandal Express) में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि- 'बालासोर के पास ही हमें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, हमें बचने की उम्मीद नहीं थी.'
अबतक 288 लोगों की मौत
ताजा जानकारी के मुताबिक बालासोर रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में करीब 750 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे इतना भयान था की इसकी गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने खुद शनिवार को घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बालासोर में घयालों से मुलाकात भी की. पीएम ने कहा कि हादसा दर्दनाक था. इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.