ओडिशा में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे के लगभग दो दिन बाद, उन पटरियों पर रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गईं जहां दुर्घटना हुई थी. सोमवार यानी 5 जून की सुबह के ड्रोन विज़ुअल्स में उन पटरियों को देखा जा सकता है जहां मरम्मत की गई और फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई. वीडियो में क्षतिग्रस्त ट्रेनों की बोगियों को भी पटरी के दूसरी ओर कूड़े की तरह पड़े हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि हादसे के 51 घंटे बाद इलाके से गुजरने वाली पहली ट्रेन मालगाड़ी थी. इसे 4 जून की रात को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में रवाना किया गया था, इसके बाद सोमवार सुबह एक पैसेंजर ट्रेन इन पटरियों से रवाना हुई.
रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 200 शवों का दावा किया जाना बाकी है. मरने वालों की संख्या अब तक 275 है. मलबे और राहत कार्य के बीच यात्री ट्रेनों को इलाके से गुजरते देखा गया.
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है. जांचकर्ता तीन ट्रेनों के आपस में टकराने की घटना के पीछे संभावित मानवीय भूल, सिग्नल की नाकामी और अन्य संभावित वजहों की तलाश कर रहे हैं.