झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को ओडिशा के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं जबकि इंद्र सेन रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये नई नियुक्तियां करते हुए बेहद खुशी हुई. बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रघुवर दास को बधाई दी. निशिकांत दुबे ने लिखा कि, "रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर बधाई.''
बता दें कि 2014 से 2019 रघुवर दास झारखंड के सीएम रहे थे. अहम ये है कि झारखंड के गठन के बाद वो पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर! जानिए क्यों मिला 10 दिन का अल्टीमेटम