ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास (Naba Kisore Das) को ASI गोपाल कृष्ण दास (Gopal Krishna Das) ने गोली मार दी. रविवार को ओडिशा के ब्रज राजनगर (Brijrajnagar) में हुई इस घटना में स्वास्थ्य मंत्री नाबा बुरी तरह घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नाबा दास के सीने में गोली लगी और फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं.
नाबा दास पर ये हमला सर्विस रिवॉल्वर (Shot by service revolver) से उस वक्त किया गया जब वो गांधी चौक (Gandhi Chowk) में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही नाबा दास गाड़ी से उतरे उन पर पांच राउंड फायरिंग कर दी गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.