ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास का निधन हो गया है .स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये भी देखे: मंत्री को गोली मारने वाले ASI की पत्नी का दावा, 'उन्हें कुछ मानसिक परेशानी थी'
इलाज के दौरान नाबा दास की मौत
बता दे कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास (Odisha Health Minister Naba Kishor Das) को एक एएसआई ने गोली मार मार दी. गोली लगने से नबा किशोर दास घायल हो गए हैं. उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढे:जानें कौन हैं मंत्री नब किशोर दास जिनपर जानलेवा हमला हुआ?