पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को थोड़ी राहत देते हुए उनके सारे मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने का फैसला लिया है, तो वहीं दूसरी तरफ नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल संदिग्ध आतंकी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल सहारनपुर (Saharanpur) से ATS ने जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) के जैश के आतंकियों ने उसे नुपुर शर्मा की हत्या (Killing) करने का टास्क दिया था. एटीएस ने उसकी पहचान मुहम्मद नदीम के रूप में की है, संदिग्ध आतंकी के फोन की जांच में एक डॉक्यूमेंट भी मिला है जिसमें बम बनाने की विधि के बारे में जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें :दो महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में सोनिया गांधी, एक दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात
एटीएस ने बताया कि मुहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और टीटीपी (TTP) के आतंकियों से चैट और ऑडियो मैसेज मिले हैं. मुहम्मद नदीम ने पूछताछ में बताया कि वह व्हॉट्सएप (Whatsaap), टेलीग्राम ( Telegram), आईएमओ (Imo), फेसबुक (Facebook) मैसेंजर और क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए 2018 से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के संपर्क में है. उसने इन आतंकियों से वर्चुअल नंबर बनाने की ट्रेनिंग भी लेने की बात को कबूला है..
आतंकी (Terrorist) संगठनों ने उसे 30 से ज्यादा वर्चुअल (Virtual) नंबर, वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर दी थी. जिसकी मदद से वो अपने आतंकी मंसूबो को कामयाब करने का प्लान बना रहा था. एटीएस के मुताबिक संदिग्ध आतंकी नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश और टीटीपी के आतंकी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे और वो जल्द ही वीजा (VISA) लेकर पाकिस्तान जाने वाला था. उसके बाद वो मिस्र के रास्ते सीरिया (Syria) और अफगानिस्तान (Afghanistan) जाने की योजना बना रहा था. ATS को शक है कि भारत में नदीम के संपर्क में कुछ और लोग भी हैं. जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं, फिलहाल ATS उनकी तलाश में जुटी है.
ये भी देखें :पीएम मोदी ने की पदकवीरों से मुलाकात, कहा-देश को इन पर है गर्व