Nupur Sharma controversy: BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में दर्ज सभी FIR को दिल्ली (Delhi Police) ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस अब इन सभी मामलों की जांच करेगी. नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट में अपने सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंचती नुपुर शर्मा को मिली गिरफ्तारी से अंतरिम राहत बरकरार रहेगी. कोर्ट ने कहा कि अगर भविष्य में कोई नई FIR होती है तो उसकी भी जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी.
यह भी पढ़ें: Supreme Court: नूपुर शर्मा को राहत, 10 अगस्त तक नहीं होगी गिरफ्तारी
अदालत ने इस बात को भी माना है कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें देख इस बात की पुष्टि होती है. बता दें नूपुर शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम और कर्नाटक में कई मामले दर्ज हैं.
सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा के सवाल पर कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें को रद्द करने की मांग को लेकर वो दिल्ली हाईकोर्ट जा सकती हैं.