Nuh Violence: हरियाणा (Haryana) में तनाव और हिंसा (Nuh Violence) की खबरों के बीच अब एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह में एक विशाल भीड़ द्वारा पुलिस स्टेशन (Police Station) पर हमला किया था. इंडिया टुडे के मुताबिक हमले के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर में से एक में बताया गया है कि हिंसा वाले दिन कैसे 31 जुलाई को 600-700 लोगों की एक विशाल भीड़ ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया था.
भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर की गोलीबारी
उन्होंने पथराव किया और कथित तौर पर अंदर मौजूद पुलिस वालों के लिए चिल्लाए, 'उन्हें जिंदा जला दो'. एफआईआर में आगे कहा गया है कि शांति बनाए रखने का आग्रह करने के बाद भी भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक गोली एक पुलिसकर्मी के पेट में लगी.
शोभा यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा
बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 6 लोगों के मौत की खबर है. जिसमें दो पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक शामिल हैं. हालांकि सोमवार को यहां भड़की हिंसा का असर आस-पास के जिलों में भी देखने को मिला. जिसके बाद मंगलवार को फरिदाबाद और गुरुग्राम में भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ की गई और कई दुकानों में आग लगा दी गई. उधर, राज्य में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.