देश में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बंदिशें लौट रही हैं. कोविड संक्रमण को देखते हुए देश की धरोहर ताजमहल (Taj Mahal) मे तमाम स्मारकों की मेन्युअल टिकट खिड़की को बंद करने का फैसला लिया गया है. इन जगहों को देखने आने वाले टूरिस्टों को अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online ticket booking) करानी होगा.
ये भी पढ़ें। Vaccination के लिए दिखा जोश, पहले दिन 15 से 18 साल के 50 लाख से ज्यादा बच्चों ने ली Corona की पहली खुराक
पुरातत्वविद् अधीक्षण डॉ. राज कुमार पटेल ने बताया कि, टिकट घर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिसकी वजह से इसे बंद किया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि, पूरी तरह से स्मारक को बंद नहीं किया है.
दरअसल. नए साल पर ताजमहल में दो दिन में करीब 75 हजार पर्यटक पहुंचे थे. ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले तीन दिनों में बढ़ी है. रविवार और सोमवार को मिलाकर 90 सक्रिय मरीज हुए है. जिसके बाद ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लि ये फैसला लिया गया.