न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि भारतीय नागरिक ने एक अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की फ्लाइट में न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए यात्रा करते समय सहयात्री पर पेशाब कर दी .
ये भी देखे:PM ने किया पैदल मार्च और लोगों ने की फूलों की बारिश, कहा-BJP हर सेक्टर में बना रही नए अवसर
यात्री ने दूसरे यात्री पर किया 'पेशाब'
यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA 292 में हुई थी. एयरलाइंस के कर्मचारियो ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक शराब के नशे में था. विमान के पहुंचने से पहले एयरलाइंस ने मामले के बारे में दिल्ली एयरपोर्ट को सूचना दी. उसके बाद दोनों यात्रियों को पुलिस को सौंप दिया.